Pakistan Nominates Trump for Nobel Peace Prize | Image- The Tribune File
Pakistan Nominates Trump for Nobel Peace Prize: इस्लामाबाद: भीषण वित्तीय समस्या से जूझ रहा पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मदद पाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहा है। फिलहाल पाक ने फिर एक चाल चलकर अमरीका को साधने की कोशिश की है।
दरअसल पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान किया है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शांति के नोबेल के लिए उनके नाम का समर्थन करते है। पाकिस्तान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘‘हालिया भारत-पाकिस्तान संकट के दौरान उनके निर्णायक कूटनीतिक हस्तक्षेप और महत्वपूर्ण नेतृत्व के लिए” 2026 में नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए।
Pakistan Nominates Trump for Nobel Peace Prize
The Government of #Pakistan has decided to officially nominate U.S. President Donald #Trump for the 2026 #Nobel Peace Prize in recognition of his decisive diplomatic intervention and pivotal leadership during the recent… pic.twitter.com/eDwE70tIkU— Afghanistan Times (@AfghanistanTime) June 21, 2025
Pakistan Nominates Trump for Nobel Peace Prize: वही डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा था कि, ‘‘मैं चाहे कुछ भी करूं, लेकिन मुझे नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा।” ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे इसके लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा। मुझे भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा, मुझे सर्बिया और कोसोवो के बीच युद्ध रुकवाने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा।”
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि उन्हें ‘‘मिस्र और इथियोपिया के बीच शांति बनाए रखने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें पश्चिम एशिया में अब्राहम समझौते के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा।
Pakistan Nominates Trump for Nobel Peace Prize: उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो ‘‘बहुत देशों के हस्ताक्षर इस समझौते पर होंगे और युगों” में पहली बार पश्चिम एशिया को एकीकृत करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहे जो भी करूं, चाहे रूस-यूक्रेन और इजरायइल-ईरान हो, परिणाम जो भी हों मुझे नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा।”