(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 24 जून (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पश्चिम एशिया में तेजी से बदलते हालात पर सऊदी अरब और कतर के राजनयिकों के साथ चर्चा की।
पाकिस्तान ने मंगलवार को पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव को लेकर गहरी चिंता जताई।
शरीफ ने सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान की अटूट एकजुटता की पुष्टि की और एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने सऊदी अरब के राजनयिक नवाफ बिन सईद अल मलकी से मुलाकात की और पश्चिम एशिया में तेजी से बदलते हालात पर चर्चा की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पाकिस्तान बातचीत और कूटनीति के जरिए क्षेत्र में शांति के लिए सऊदी अरब के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।’’
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि उन्होंने कतर के राजदूत अली मुबारक अली एसा अल-खतर से भी मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने पिछली रात अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमले के बाद कतर के अमीर और लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान कतर में अमेरिका के अल उदीद ‘एयर बेस’ पर हमलों के परिणामस्वरूप क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति के लिहाज से बढ़ते तनाव पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करता है।
इसमें कहा गया, ‘‘हम सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाली हालिया घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं। हम अंतरराष्ट्रीय कानून के मौलिक सिद्धांतों का पालन करने का आग्रह करते हैं और सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान करते हैं।’’
पाकिस्तान ने सभी संघर्षों को वार्ता और कूटनीति के जरिये हल करने के अपने आह्वान को दोहराया तथा तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया।
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश