पाकिस्तान ने यूनेस्को में उठाया कश्मीर के साथ अयोध्या फैसले का मुद्दा, भारत ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान ने यूनेस्को में उठाया कश्मीर के साथ अयोध्या फैसले का मुद्दा, भारत ने दिया करारा जवाब

  •  
  • Publish Date - November 15, 2019 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नईदिल्ली। पाकिस्तान दुनियाभर में भारत के बारे में झूठा प्रचार करने की नाकाम कोशिश कर रहा है लेकिन हर बार उसे भारत की तरफ से मुंह की खानी पड़ी है। पाकिस्तान ने इसबार संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को में कश्मीर के अलावा अयोध्या फैसले का भी मुद्दा उठा दिया। भारत ने यूनेस्को जनरल कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए कहा कि आतंकवाद उसके DNA में है। भारत की प्रतिनिधि ने पाकिस्तान के झूठे दावों का जवाब देते हुए कहा कि पाक भारत की अखंडता और आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश कर रहा है। यह आंतरिक मामला है और किसी देश को इसमें हस्तक्षेप करने का आधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ें — कांग्रेस का बड़ा ऐलान, लाठी खाने वाले कार्यकर्ता ही बनेंगे उम्मीदवार

बता दें कि इसबार पाकिस्तान ने कश्मीर के साथ-साथ अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी उठा दिया। भारत ने पाकिस्तान की हिमाकत का करारा जवाब देते हुए कहा कि उसके पड़ोसी देश की दूसरे के मामले में दखल देने की आदत बन गई है। यूनेस्को में भारत की प्रतिनिधि अनन्या अग्रवाल ने कहा, ‘पाकिस्तान अपने कारनामों को छिपाने के लिए भारत के आंतरिक मामलों के बारे में झूठे दावे करता है जबकि उसके यहां आतंकवाद को सराहा जाता है और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किए जाते हैं।’

यह भी पढ़ें — भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत 20 लाख तक मुफ्त होगा इलाज

अनन्या ने कहा, ‘1947 में पाकिस्तान में 23 प्रतिशत अल्पसंख्यक थे जो कि अब घटकर 3 प्रतिशत रह गए हैं। यहां ईसाइयों, सिखों, हिंदुओं, शिया और अहमदिया मुसलमानों के खिलाफ कानून बनाए गए और उनके धर्मांतरण की कोशिशें की जाती रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में आज महिलाओं पर हिंसा, बाल विवाह और ऑनर किलिंग बड़ी समस्या है। यह ऐसा देश है जिसका लीडर यूएन के मंच का इस्तेमाल परमाणु की धमकी देने के लिए करता है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने ओसामा बिन लादेन और हक्कानी आतंकियों को पाकिस्तान का हीरो बताया है। पाकिस्तान बुराइयों का घर है जहां रूढ़िवादिता और कट्टरपंथ भरा पड़ा है।’

यह भी पढ़ें — महिला ने वनकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, कहा- तीन महीने तक किराए के मकान में रखकर कई बार पूरी की हवस

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/oQ0AKIvEneg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>