Pakistan on Operation Sindoor: रात के 2:30 बजे पाकिस्तानी PM शाहबाज को आया था फोन.. मुनीर ने बताया ‘भारत ने हम पर हमला कर दिया है’..

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, इस्लामाबाद में 31 तोपों की सलामी और प्रांतीय राजधानियों में 21 तोपों की सलामी के साथ दिन की शुरुआत हुई, साथ ही विशेष प्रार्थनाएं की गईं।

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 06:37 AM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 07:44 AM IST

Pakistan Reaction on Operation Sindoor || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पीओजेके में आतंकी ठिकानों पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की।
  • पाक पीएम ने माना भारत ने नूर खान एयरबेस समेत कई सैन्य ठिकानों को तबाह किया।
  • पाकिस्तान ने सेना के सम्मान में 'यौम-ए-तशक्कुर' मनाया, भारत से शांति की अपील की।

नई दिल्ली: Pakistan Reaction on Operation Sindoor: इसी महीने के 6-7 मई की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ी सैन्य कार्रवाई की थी। भारत ने इस जवाबी कार्रवाई को “ऑपरेशन सिन्दूर” का नाम दिया था।

Read More: CM Dr. Mohan Yadav News: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, स्कूटर लेकर काफिले में घुसा युवक, ट्रैफिक हवलदार की फाड़ी वर्दी 

भारत ने बताया था कि यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया थी। इस हमले में पाक परस्त आतंकियों ने एक विदेशी समेत 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या कर दी थी। हमले की जिम्मेदारी लशकर ए तैय्यबा के सहयोगी समूह टीआरएफ ने ली थी।

ऑपरेशन सिन्दूर के बारें में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए भारत ने बताया था कि, महज 26 मिनट के इस ऑपरेशन में पीओजेके के 21 ठिकानों के 11 जगहों को निशाना बनाया गया था। इस हमले में करीब 100 की संख्या में आतंकियों की मौतें हुई थी। एकाएक हुए इस स्ट्राइक से पाक को सम्भलने का मौका नहीं मिला था।

Pakistan Reaction on Operation Sindoor: बहरहाल इस पूरे हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज खान बे बड़ा खुलासा किया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तानी PM ने बताया है कि, ”9-10 की दरमियानी रात में तकरीबन रात 2:30 बजे सिपहसालार जनरल आसिम मुनीर ने मुझे मुझे सिक्‍योर फोन पर बताया कि वजीर-ए-आजम साहब, हिन्‍दुस्‍तान ने अपने बैलेस्टिक मिसाइल अभी लॉन्‍च किए हैं। एक नूर खान एयरबेस पर गिरा है और कुछ और दूसरे इलाकों में गिरे हैं। हमारे कई एयरबेस बर्बाद हो गए हैं।”

भाजपा नेता ने शेयर किया वीडियो

वही पाक पीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, “2.30 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सबसे महफ़ूज़ सैन्य एयरपोर्ट नूर खान तबाह कर दिया,खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ बोल रहे हैं । ऑपरेशन सिंदूर के कुछ समय तक रुकने का राज भी यही एयरपोर्ट है । आगे भारतीय सेना को सलाम, मोदी है तो…”

पाकिस्तान ने मनाया ‘यौम-ए-तशक्कुर’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार रात कहा कि पाकिस्तान और भारत को शांतिपूर्ण पड़ोसियों की तरह बातचीत की मेज पर बैठकर कश्मीर सहित अपने लंबित मुद्दों को सुलझाना चाहिए। देश ने अपनी सेना के सम्मान में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ (धन्यवाद दिवस) मनाया।

Pakistan Reaction on Operation Sindoor: यहां पाकिस्तान स्मारक पर आयोजित विशेष ‘यौम-ए-तशक्कुर’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहबाज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने तीन युद्ध लड़े और इससे उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ।

शहबाज ने कहा, ‘‘सबक यह है कि शांतिपूर्ण पड़ोसियों की तरह दोनों मुल्कों को बैठकर जम्मू कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों को सुलझाना चाहिए। इन मुद्दों के समाधान के बिना हम दुनिया के इस हिस्से में शांति नहीं ला सकते।’’ भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा।

शहबाज ने कहा, ‘‘अगर शांति होती है, तो हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी सहयोग कर सकते हैं।’’ इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि थे, जिसमें शीर्ष सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए। सीमा पार से चार दिन तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव समाप्त करने के लिए 10 मई को सहमति बनी थी।

Pakistan Reaction on Operation Sindoor: रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, इस्लामाबाद में 31 तोपों की सलामी और प्रांतीय राजधानियों में 21 तोपों की सलामी के साथ दिन की शुरुआत हुई, साथ ही विशेष प्रार्थनाएं की गईं। सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए पूरे देश में रैलियां भी आयोजित की गईं। शहबाज ने ‘यौम-ए-तशक्कुर (आभार दिवस)’ के सिलसिले में इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

Read Also: HDFC Bank Share Price: HDFC बैंक के स्टॉक्स पर ब्रोकर्स, शेयर में दिख सकता है तगड़ा उछाल – NSE: HDFCBANK, BSE: 500180 

उन्होंने भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव के संदर्भ में कहा, ‘‘पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन वह अपने बचाव में उचित जवाब देने का अधिकार रखता है।’’ शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने भारत को ‘‘उचित और प्रभावी ढंग से’’ जवाब दिया तथा देश के सैन्य इतिहास में एक ‘‘स्वर्णिम अध्याय’’ लिखा।

प्रश्न 1: ऑपरेशन सिंदूर क्या है और यह कब हुआ?

ऑपरेशन सिंदूर भारत द्वारा 6-7 मई की रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी सैन्य कार्रवाई है, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया थी।

प्रश्न 2: पाकिस्तान की ऑपरेशन सिंदूर पर क्या प्रतिक्रिया रही?

पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वीकार किया कि भारत ने नूर खान एयरबेस सहित कई ठिकानों पर हमला किया। पाकिस्तान ने इस हमले के बाद ‘यौम-ए-तशक्कुर’ (धन्यवाद दिवस) भी मनाया।

प्रश्न 3: क्या भारत और पाकिस्तान के बीच अब तनाव कम हुआ है?

हाँ, 10 मई को दोनों देशों ने सैन्य संघर्ष रोकने पर सहमति जताई और अमेरिका ने इस संघर्ष विराम का स्वागत किया।