Pakistan Crime News: नाबालिग को 100 साल जेल की सजा.. पब्जी गेम के लिए की थी मां, भाई और दो बहनों की निर्ममता से हत्या, 40 लाख रु का जुर्माना भी

पुलिस ने बताया कि किशोर ने अपनी मां की पिस्तौल ले ली और उस कमरे में गया, जहां वह अपनी दो बेटियों के साथ सो रही थी। उसने गेम के प्रभाव में अपनी 45 वर्षीय मां, 20 वर्षीय बड़े भाई तैमूर, 15 वर्षीय बहन महनूर और 10 वर्षीय बहन जन्नत को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 08:22 AM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 08:29 AM IST

Pakistan Crime News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • PUBG की लत ने ली 4 की जान
  • किशोर को 100 साल की जेल
  • कोर्ट ने लगाया 40 लाख का जुर्माना

Pakistan Crime News: लाहौर: पाकिस्तान की एक स्थानीय अदालत ने एक किशोर को ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के मुद्दे पर गुस्से में अपनी मां, एक भाई और दो बहनों की हत्या करने के जुर्म में बुधवार को 100 साल के करावास की सजा सुनाई। यह घटना वर्ष 2022 में हुई थी। अदालत के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “लाहौर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रियाज अहमद ने 17 वर्षीय जै़न अली को चार मामलों में 100 साल के करावास की सजा सुनाई और उसके अपराध के लिए 40 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया।”

अपराध के लिए 25-25 वर्ष की सजा

अदालत ने अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर फैसला सुनाया। अधिकारी ने बताया कि अपने फैसले में न्यायाधीश ने कहा कि जै़न की उम्र के कारण उसे मृत्युदंड के बजाय चार मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाती है। उसे प्रत्येक अपराध के लिए 25-25 वर्ष की सजा काटनी होगी।

Pakistan Crime News: लाहौर के घनी आबादी वाले क़ाहना क्षेत्र के निवासी ज़ैन अली (उस समय 14 वर्ष) बहुत ज्यादा ‘पबजी’ खेलता था। वह अपना अधिकतर समय अपने कमरे में ऑनलाइन गेम खेलते हुए बिताता था और अक्सर उसकी मां नाहिद मुबारक उसे समय बर्बाद करने के लिए डांट लगाती थीं। खेल में दिए गए लक्ष्य हासिल न कर पाने पर वह अक्सर आक्रामक हो जाता था। पुलिस ने अदालत को बताया, ‘‘वर्ष 2022 में घटना वाले दिन जैन अली कई घंटे गेम खेलते हुए निशाना चूकने के बाद अपना होश खो बैठा और उसे अपनी मां से डांट भी खानी पड़ी थी।’’

गोली मारकर की थी हत्या

पुलिस ने बताया कि किशोर ने अपनी मां की पिस्तौल ले ली और उस कमरे में गया, जहां वह अपनी दो बेटियों के साथ सो रही थी। उसने गेम के प्रभाव में अपनी 45 वर्षीय मां, 20 वर्षीय बड़े भाई तैमूर, 15 वर्षीय बहन महनूर और 10 वर्षीय बहन जन्नत को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। ज़ैन ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या करने के बाद पिस्तौल पास के नाले में फेंक दी। बाद में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

READ MORE: डलास में आव्रजन कार्यालय में 3 लोगों को गोली मारी गई, हमलावर की मौत

READ MORE: दुनिया इस समय इतिहास की हथियारों की सबसे विनाशकारी दौड़ में शामिल: जेलेंस्की

Q1: PUBG गेम के कारण हत्या कब हुई थी?

यह घटना वर्ष 2022 में लाहौर में हुई थी।

Q2: आरोपी को कितनी सजा हुई?

100 साल जेल और 40 लाख रुपये जुर्माना।

Q3: हत्या के शिकार कौन थे?

मां, एक भाई और दो बहनों की हत्या की गई।