शक्तिशाली भूकंप से हिली यहां की धरती, कई लोग हुए घायल, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद

फिलीपीन ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान सस्थान ने कहा कि मंगलवार रात को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र अबरा प्रांत में लगायन शहर के नौ किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 11 किलोमीटर की गहराई में था।

  •  
  • Publish Date - October 26, 2022 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

Philippines earthquake Several injured: मनीला, 26 अक्टूबर (एपी) उत्तरी फिलीपीन के एक बड़े इलाके में शक्तिशाली भूकंप आने से कम से कम 26 लोग घायल हो गए। भूकंप के कारण एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा और एक अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

फिलीपीन ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान सस्थान ने कहा कि मंगलवार रात को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र अबरा प्रांत में लगायन शहर के नौ किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 11 किलोमीटर की गहराई में था।

read more: CM Shivraj Road Inspection: राजधानी की खस्ता सड़कों को लेकर सीएम नाराज, रिस्टोरेशन में लापरवाही के लिए ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश …जानें

अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि सुनामी के लिए कोई चेतावनी या परामर्श जारी नहीं किया गया है।

भूकंप का झटका मुख्य उत्तरी लुजोन क्षेत्र के एक विस्तृत इलाके में महसूस किया गया, जिसमें महानगर मनीला का कुछ हिस्सा और अबरा के दक्षिण में 400 किलोमीटर से अधिक का इलाका शामिल है।

read more:  पीएम मोदी क उम्मीदों पर खरा उतरे सीएम शिवराज, मिशन लाइफ में सहयोग देने के लिए करने जा रहे ये काम

पुलिस और नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के गृह प्रांत इलोकोस नॉर्ट में कम से कम 26 लोग घायल हो गए, वहीं लाओग स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बुधवार को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया गया।