अमेरिका के टेक्सास में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

अमेरिका के टेक्सास में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 02:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

मेडिसनविले (अमेरिका), 15 जून (एपी) अमेरिका के टेक्सास शहर के हवाईअड्डे पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

टेक्सास के लोक सुरक्षा विभाग के अधिकारी जस्टिन रूईज ने बताया विमान सोमवार देर रात करीब एक बजे मेडिसनविले के निकट हवाईअड्डे पर हादसे का शिकार हुआ। हादसे में विमान के पायलट अपोलो डियाज की मौत हो गई।

दरअसल डियाज एक इंजन वाले ‘पाइपर पीए-32’ विमान को उतारने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह पेड़ों के बीच फंस गया और फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मामले की जांच राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड कर रहा है।

एपी मानसी निहारिका

निहारिका