Modi and Xi Jinping Meet: PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने कहा दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों के हित हमारे सहयोग से जुड़े

Modi and Xi Jinping meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले साल कज़ान में हमारी बहुत ही सार्थक चर्चा हुई जिसने हमारे संबंधों को सकारात्मक दिशा दी। सीमा पर सैनिकों की वापसी के बाद, शांति और स्थिरता का माहौल बना है

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 11:03 AM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 11:04 AM IST

Modi and Xi Jinping Meet, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ बैठक
  • पीएम मोदी ने कहा- दोनों देशों के मजबूत होंगे संबंध
  • हमारे बीच सीमा प्रबंधन को लेकर एक समझौता हुआ- मोदी
  • कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हुई है- मोदी
  • दोनों देशों के बीच फिर शुरू होंगेी सीधी उड़ानें

तियानजिन, चीन: Modi and Xi Jinping meet, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले साल कज़ान में हमारी बहुत ही सार्थक चर्चा हुई जिसने हमारे संबंधों को सकारात्मक दिशा दी। सीमा पर सैनिकों की वापसी के बाद, शांति और स्थिरता का माहौल बना है।”

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे विशेष प्रतिनिधियों के बीच सीमा प्रबंधन को लेकर एक समझौता हुआ है। कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हुई है। दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी फिर से शुरू की जा रही हैं। दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों के हित हमारे सहयोग से जुड़े हैं। इससे संपूर्ण मानवता के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होगा। हम आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Modi and Xi Jinping meet, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की चीन द्वारा सफल अध्यक्षता के लिए आपको बधाई देता हूं। चीन यात्रा के निमंत्रण और आज की हमारी बैठक के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं।” बता दें कि पीएम मोदी 7 साल बाद राष्ट्रपति जिनपिंग से चीन में मुलाकात कर रहे हैं।

read more; Chhattisgarhi Ganesh Puja pandal: छत्तीसगढ़ी परिवेश में सजाया गया गणेश पूजा पंडाल, देखते ही आ जाएगी आपको भी अपने गांव की याद 

read more:  Air India Flight AI2913: दिल्ली से इंदौर जा रही फ्लाइट की इंजन में लगी आग, भीषण हादसा टला