पाकिस्तान की मस्जिद में आत्मघाती हमले में पुलिस अधिकारी की मौत

पाकिस्तान की मस्जिद में आत्मघाती हमले में पुलिस अधिकारी की मौत

  •  
  • Publish Date - July 25, 2023 / 10:10 PM IST,
    Updated On - July 25, 2023 / 10:10 PM IST

पेशावर, 25 जुलाई (भाषा) उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान की एक ऐतिहासिक मस्जिद में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पेशावर से सटे कबायली जमरूद तहसील की अली मस्जिद मे हुए धमाके में अतिरिक्त थाना प्रभारी (एसएचओ) अदनान अफरीदी की मौत हो गई।

खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात खान गंडापुर ने बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था।

मस्जिद में प्रवेश से पहले सुरक्षा जांच के दौरान हमलावर ने खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया।

पुलिस ने बताया कि हमलावर का एक साथी मौके से फरार हो गया जबकि घटनास्थल से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा अभिषेक अमित

अमित