राजनाथ ने बेलारूस के रक्षा मंत्री के साथ चिंगदाओ में वार्ता की

राजनाथ ने बेलारूस के रक्षा मंत्री के साथ चिंगदाओ में वार्ता की

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 04:43 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 04:43 PM IST

चिंगदाओ (चीन), 26 जून (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को बेलारूस के अपने समकक्ष विक्टर ख्रेनिन के साथ वार्ता की, जिसमें द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।

यह बैठक चीन के इस शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान हुई।

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में बताया कि सिंह की ख्रेनिन के साथ वार्ता रक्षा सहयोग को मजबूत करने और क्षेत्रीय सुरक्षा बढ़ाने पर केंद्रित रही।

सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चिंगदाओ में बेलारूस के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर ख्रेनिन के साथ काफी सार्थक बातचीत हुई।’’

भारतीय रक्षा मंत्री एससीओ सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को चीन के इस बंदरगाह शहर पहुंचे।

सिंह ने रूस के रक्षा मंत्री आंद्रे बेलौसो के साथ भी बैठक की, जिसमें उभरते क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य और द्विपक्षीय रक्षा एवं रणनीतिक संबंधों पर चर्चा हुई।

भाषा सुभाष सुरेश

सुरेश