मशहूर इजराइली शांति कार्यकर्ता विवियन सिल्वर के हमास के हमले में मारे जाने की पुष्टि हुई

मशहूर इजराइली शांति कार्यकर्ता विवियन सिल्वर के हमास के हमले में मारे जाने की पुष्टि हुई

  •  
  • Publish Date - November 14, 2023 / 08:54 PM IST,
    Updated On - November 14, 2023 / 08:54 PM IST

यरूशलम, 14 नवंबर (एपी) कनाडा मूल की मशहूर इजराइली कार्यकर्ता विवियन सिल्वर के गत सात अक्टूबर को किये गये हमास के हमले में मारे जाने की पुष्टि हुई है। सिल्वर ने फलस्तीनी लोगों के साथ शांतिपूर्ण संबंध के लिए अपना जीवना समर्पित कर दिया था।

सिल्वर 1970 के दशक में इजराइल आ गईं और किबुत्ज बीरी में अपना ठिकाना बनाया। हमास के हमले के बाद 38 दिनों तक यह माना जाता रहा कि वह गाजा पट्टी में रखे गए लगभग 240 बंधकों में से एक थीं, लेकिन उनके परिवार को सोमवार को उनकी मौत की सूचना दी गई।

हमले में बुरी तरह से जले हुए कुछ अवशेषों की पहचान धीरे-धीरे हो रही है।

सिल्वर के बेटे योनातन जीगेन ने मंगलवार को इजराइली रेडियो को बताया, ‘‘वह एक तरफ बहुत छोटी और कोमल थीं, तो दूसरी तरफ प्रकृति की एक शक्ति थीं। वह बहुत दृढ़ निश्चयी थीं। दुनिया और जीवन के बारे में उनकी मजबूत धारणा थी।’’

एपी संतोष प्रशांत

प्रशांत