Retirement Age Latest News: अब पांच साल तक और नौकरी करेंगे सरकारी कर्मचारी, बढ़ गई रिटायरमेंट की उम्र
Retirement Age Latest News: Retirement Age of Government Employees will Increase in South Africa
Retirement Age Latest News | Photo Credit: IBC24
- सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष
- लाखों कर्मचारियों को फायदा और पेंशन प्रणाली पर दबाव कम होगा
- स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा और प्रशासनिक सभी क्षेत्रों के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा
नई दिल्ली: Retirement Age Latest News देशभर में शासकीय कर्मचारियों की तरफ से उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने की मांग लगातार की जाती रही है। इन मांगो पर सरकार की तरफ कई दफे फैसले भी लिए जाते रहे है और उनके रिटायरमेंट की उम्र में वृद्धि की जाती रही है। इसी बीच एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने अपने कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति की उम्र में इजाफा किया है।
Retirement Age Latest News आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने लोक सेवकों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष किये जाने के एक प्रमुख नीतिगत बदलाव की घोषणा मई महीने में की थी। सरकार ने बताया था कि, लम्बे वक़्त से किये जा रहे इस मांग के पूरा होने से इसका फायदा लाखों कर्मचारियों पर को मिलेगा। वही पेंशन सिस्टम पर पड़ रहे भारी दबाव को भी काम किया जा सकेगा।
क्यों लिया गया यह फैसला?
पिछले कुछ के वर्षों में दक्षिण अफ्रीका अपनी सार्वजनिक सेवा पेंशन प्रणाली में सुधार करने पर लगातार काम कर रहा था। जीवन प्रत्याशा में वृद्धि और समय से पहले सेवानिवृत्त होने वालों की बढ़ती संख्या ने सरकारी कर्मचारी पेंशन कोष (GEPF) पर काफी दबाव महसूस किया जा रहा था। प्रणाली में स्थिरता और नागरिकों के बेहतर वित्तीय स्थिति को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने आयु वृद्धि को लागू किया है। देश के लोक सेवा एवं प्रशासन मंत्री ने बताया था कि, यह कदम न केवल दक्षिण अफ्रीका को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाता है, बल्कि सिविल सेवा के भीतर संस्थागत समस्याओ को सुलझाने में भी मददगार साबित होगा।
इन सेक्टर पर पड़ेगा प्रभाव
सरकार द्वारा लागू की जा रही यह नई नीति देश के स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा और प्रशासनिक क्षेत्रों सहित सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। विशेष रूप से रिटायरमेंट के करीब पहुंचने वाले उन कर्मचारियों को लाभान्वित करेगी जो अभी अपना काम छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। इस फैसले से सरकारी कर्मचारी अब उच्च पेंशन लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।
GEPF Raises Retirement Age to 67: What This Means for 45,000 Workers Starting 1 August!
GEPF Raises Retirement Age to 67: The Government Employees Pension Fund (GEPF) has officially announced an increase in the retirement age from 65 to 67, affecting approximately 45,000 workers pic.twitter.com/asCnqg6NnE
— Judaeda Blanco (@Judaeda3) June 22, 2025

Facebook



