रूस ने जासूसी के आरोप में ब्रिटिश राजनयिक को निष्कासित किया

रूस ने जासूसी के आरोप में ब्रिटिश राजनयिक को निष्कासित किया

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 03:19 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 03:19 PM IST

मॉस्को, 15 जनवरी (एपी)रूस ने जासूसी के आरोपों की वजह से मॉस्को स्थित ब्रिटिश दूतावास में कार्यरत एक राजनयिक को बृहस्पतिवार को देश छोड़ने का आदेश दिया।

रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने आरोप लगाया कि दूतावास के कर्मचारी ने ब्रिटिश खुफिया एजेंसी के लिए काम किया था। हालांकि, उसने इसका कोई सबूत पेश नहीं किया।, इस संघीय सुरक्षा एजेंसी को ‘ एफएसबी’ के नाम से भी जाना जाता है।

रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उक्त अधिकारी की राजनयिक की मान्यता रद्द कर दी गई है और उसे अब दो सप्ताह के भीतर देश छोड़ना होगा।

रूस के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश दूतावास की प्रभारी डेने ढोलकिया को नोटिस देने के लिए तलब किया।

रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘मॉस्को, रूस में गुप्त रूप से ब्रिटिश खुफिया अधिकारियों की तैनाती को बर्दाश्त नहीं करेगा।’’ उसने कहा कि वह ब्रिटेन द्वारा इस संबंध में उठाए जाने वाले किसी कदम का उसी अनुपात में जवाब देगा।

ब्रिटेन की ओर से इस मामले में अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

रूस ने इससे पहले मार्च 2025 में जासूसी के आरोपों में तैनात दो ब्रिटिश राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। ब्रिटेन ने उन आरोपों को ‘‘दुर्भावनापूर्ण और निराधार’’ बताया था।

एपी धीरज पवनेश

पवनेश