रूस: पुतिन के समर्थकों ने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नामांकित किया

रूस: पुतिन के समर्थकों ने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नामांकित किया

  •  
  • Publish Date - December 16, 2023 / 10:49 PM IST,
    Updated On - December 16, 2023 / 10:49 PM IST

मॉस्को, 16 दिसंबर (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समर्थकों ने शनिवार को उन्हें औपचारिक रूप से 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार नामांकित किया। सरकारी समाचार एजेंसियों ने यह जानकारी दी।

रूस के चुनाव कानून के अनुसार, पार्टी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ने वालों के पास कम से कम 500 समर्थकों के एक समूह द्वारा नामांकन अनिवार्य है। निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए अपने समर्थन में कम से कम 300,000 लोगों के हस्ताक्षर जुटाना भी जरूरी है।

पुतिन को नामांकित करने वाले समूह में सत्तारूढ़ यूनाइटेड रसिया पार्टी के शीर्ष अधिकारी, प्रमुख रूसी अभिनेता और गायक, एथलीट व अन्य हस्तियां शामिल हैं।

एपी जोहेब दिलीप

दिलीप