सानिया मिर्जा और शोएब मलिक हुए अलग! तलाक की खबरों के बीच पूर्व क्रिकेटर के करीबी मित्र ने किया सनसनीखेज खुलासा
सोएब-सानिया के एक करीबी मित्र ने दोनों के रिश्तों को लेकर पूरा खुलासा कर दिया है! Sania Mirza-Shoaib Malik Divorce
इस्लामाबाद: Sania Mirza-Shoaib Malik Divorce भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक अपने रिश्तों को लेकर इन दिों सुर्खियों में है। दरअसल पाकिस्तानी मीडिया की ओर से लगातार ये दावा किया जा रहा है कि दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। हालांकि अभी तक दोनों ने इस बारे में अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन अब शोएब-सानिया के एक करीबी मित्र ने दोनों के रिश्तों को लेकर पूरा खुलासा कर दिया है।
Read More: DA Hike के बाद सरकारी कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा! अब सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
दोनों हो चुके हैं अलग
Sania Mirza-Shoaib Malik Divorce मिली जानकारी के अनुसार शोएब-सानिया के करीबी दोस्त ने बताया कि दोनों के रिश्ते में अब कुछ भी नहीं बचा है। दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है, अब दोनों के बीच केवल तलाक की औपचारिकता बची है। सानिया और शोएब लंबे वक्त से अलग रह रहे हैं। सानिया जहां दुबई में हैं वहीं दूसरी ओर शोएब इन दिनों पाकिस्तान में हैं और टी 20 विश्वकप 2022 पर आधारित टीवी प्रोग्राम का हिस्सा हैं। कहा जा रहा है कि दोनों की शादी टूटने का कारण शोएब का किसी से अफेयर है। फिलहाल क्या सच है और क्या झूठ? इस बारे केवल सानिया और शोएब ही जानते हैं लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि इस खबर ने दोनों के फैंस को काफी निराश कर दिया है।
रिश्तों में लंबे समय से खटास
आपको बता दें कि सानिया की लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है इस बारे में लोगों को शक तब हुआ जब सानिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘टूटे हुए दिल कहां जाते हैं?’ इसी के बाद उन्होंने बेटे इजहान की एक खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाते हैं।’
सानिया ने बयां किया दर्द
हालांकि सानिया की पोस्ट जहां दर्द बयां कर रही है, वहीं दूसरी ओर शोएब पाकिस्तानी चैनल में पाक दिग्गजों के साथ भांगड़ा करते दिखाई दिए। दरअसल कल टी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल में जब पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था तो पाकिस्तान के एक टीवी प्रोग्राम में वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब मलिक स्टूडियो में ही भांगड़ा करने लगे थे। वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शोएब की इस मस्ती को देखकर भी सानिया के फैंस को गुस्सा आ गया है और इसी वजह से उन्होंने शोएब को ट्रोल भी किया है।
साल 2010 में हुआ था निकाह
आपको बता दें कि सानिया और शोएब ने साल 2010 में हैदराबाद में निकाह किया था। शादी को लेकर दोनों ही देशों में काफी हलचल मची थी। शादी को लेकर काफी लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि ये शादी टिकेगी नहीं और आज मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से वो बात सही साबित होती भी दिख रही है। वैसे सानिया मिर्जा क्रिकेटर शोएब मलिक की दूसरी पत्नी हैं। शोएब मे सानिया से पहले आयशा सिद्दीकी नाम की महिला से शादी की थी। उसे तलाक देने के बाद उन्होंने सानिया से निकाह किया था। तो वहीं शोएब से शादी करने पहले सानिया की भी सगाई उनके बचपन के साथी सोहराब मिर्जा से हुई थी जो कि बाद में टूट गई थी। फिलहाल सब उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों जल्द गी इस बारे में चुप्पी तोड़ेंगे और सच को दुनिया को बताएंगे।

Facebook



