सर्बिया के राष्ट्रपति ने ‘सर्बियन प्रोग्रेसिव पार्टी’ की कमान छोड़ी

सर्बिया के राष्ट्रपति ने ‘सर्बियन प्रोग्रेसिव पार्टी’ की कमान छोड़ी

  •  
  • Publish Date - May 27, 2023 / 08:24 PM IST,
    Updated On - May 27, 2023 / 08:24 PM IST

बेलग्रेड, 27 मई (एपी) सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक ने शनिवार को एक व्यापक राजनीतिक अभियान शुरू करने की योजना के बीच अपनी पार्टी की कमान छोड़ दी।

वूसिक को सरकार विरोधी प्रदर्शनों की लहर का सामना करना पड़ा है।

‘सर्बियन प्रोग्रेसिव पार्टी’ (एसएनएस) की कमान छोड़ने का प्रस्ताव उन्होंने खुद दिया। मिलोस वुसेविक को पार्टी की कमान सौंपी गई है, जो वर्तमान में रक्षा मंत्री हैं।

वूसिक ने मध्य सर्बियाई शहर क्रागुजेवैक में पार्टी की बैठक में कहा, ‘‘इन 11 वर्षों में समर्थन देने के लिए धन्यवाद। मुझे इन वर्षों में सर्बिया में सर्वश्रेष्ठ पार्टी का नेतृत्व करने पर गर्व है।’’

उन्होंने पहली बार बेलग्रेड में अपने हजारों समर्थकों के सामने शुक्रवार को एक रैली में पार्टी की कमान छोड़ने संबंधी फैसले की घोषणा की।

देश के राष्ट्रपति पद पर रहते हुए पार्टी के नेता बने रहने के लिए उन्हें अक्सर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

वूसिक ने कहा, ‘‘मैं जब तक मैं जीवित हूं, एसएनएस पार्टी का सदस्य बना रहूंगा।’’

एपी

देवेंद्र दिलीप

दिलीप