सर्वश्रेष्ठ TV सहायक अभिनेता के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार का ऐलान, इस एक्टर ने जीता अवॉर्ड, देखें नाम

Golden Globe Award : उन्हें यह पुरस्कार नेटफ्लिक्स की “स्क्विड गेम” सीरीज में उनके प्रदर्शन के लिए मिला है।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2022 / 09:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

लॉस एंजिलिस, (भाषा) दक्षिण कोरिया के जाने-माने अभिनेता ओ योंग सू ने टेलीविजन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम किया है। उन्हें यह पुरस्कार नेटफ्लिक्स की “स्क्विड गेम” सीरीज में उनके प्रदर्शन के लिए मिला है।

यह भी पढ़ें: जिस्मफरोशी का गढ़ बन रहा शहर, थाइलैंड की 7 लड़कियां पकड़ाई, बीजेपी से जुड़े तीन युवक भी आए गिरफ्त

77 वर्षीय अभिनेता ने इस श्रृंखला में बुजुर्ग खिलाड़ी संख्या 001 ओह इल नाम का किरदार निभाया है जो कोरियाई भाषा की इस अनोखी ड्रामा सीरीज के केंद्र में रहे घातक खेलों की श्रृंखला के पीछे गुप्त मास्टरमाइंड होता है।

हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) द्वारा आयोजित पुरस्कारों में ओ को मिला यह पहला नामांकन और पहली जीत है। इन पुरस्कारों को वर्तमान में विविधता की कथित कमी के कारण प्रमुख हस्तियों के बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े, लेकिन गंभीर मरीजों की संख्या कम

गोल्डन ग्लोब का 79वां संस्करण लॉस एंजिलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित किया गया था, जिसमें कोई दर्शक नहीं था और इसका कोई सीधा प्रसारण या टेलीविज़न प्रसारण नहीं किया गया। गोल्डन ग्लोब के ट्विटर पेज पर विजेताओं की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें: सीएम हाउस में कोरोना ब्लास्ट, 27 कर्मचारी निकले संक्रमित, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हैं क्वारंटाइन

50 से अधिक वर्षों से दक्षिण कोरिया के रंगमंच, टीवी और फिल्म सर्किट में सक्रिय रहे अभिनेता को पिछले साल सितंबर में ‘स्क्विड गेम’ के प्रीमियर के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिली।