श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त : संसद अध्यक्ष

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त : संसद अध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - July 13, 2022 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

कोलंबो, 13 जुलाई (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के बुधवार को देश छोड़कर मालदीव चले जाने के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है।

राजपक्षे देश की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण अपने और अपने परिवार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के बीच बुधवार को देश छोड़ कर सेना के विमान से मालदीव चले गए।

संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्दने ने घोषणा की कि राष्ट्रपति राजपक्षे ने अपने विदेश प्रवास के दौरान कामकाज संभालने के लिए प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे की नियुक्ति की है।

उन्होंने बताया कि यह संविधान के अनुच्छेद 37(1) के तहत किया गया है।

इस बीच, बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने इमारत को घेर लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पहले वक्तव्य में सुधार करते हुए कहा था कि विक्रमसिंघे की कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर नियुक्ति के बाद ही आपातकाल की घोषणा की जाएगी। बहरहाल, कर्फ्यू लागू है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा