अप्रैल में अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे सुगा

अप्रैल में अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे सुगा

  •  
  • Publish Date - March 12, 2021 / 09:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

तोक्यो, 12 मार्च (एपी) जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा अगले महीने अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे।

प्रमुख कैबिनेट सचिव कातसुनोबू कातो ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से प्रत्यक्ष मुलाकात करने वाले सुगा पहले विश्व नेता होंगे। वह अप्रैल की शुरुआत में अमेरिका जा सकते हैं।

बाइडन ने इस साल 20 जनवरी अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला था।

कातो ने कहा कि दोनों नेता वैश्विक महामारी से निपटने के तरीकों, जलवायु परिवर्तन और उत्तर कोरिया सहित विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर बात कर सकते हैं।

कातो ने कहा, ‘‘ हम जापान-अमेरिका गठबंधन और स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत के लिए हमारे करीबी सहयोग बढ़ाने सहित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद करते हैं।’’

एपी निहारिका पवनेश

पवनेश