Nepal update: नेपाल में अंतरिम सरकार के प्रमुख पद के लिए इन दो नामों पर विचार, देखें

Nepal interim government name: नेपाल में अंतरिम सरकार के प्रमुख पद के लिए सुशीला कार्की, बालेंद्र शाह के नाम पर विचार

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 10:44 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 11:17 PM IST
HIGHLIGHTS
  • वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा
  • पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की
  • काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह के नाम

काठमांडू: Nepal interim government head name, नेपाल की पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की, काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह और बिजली बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कुलमन घीसिंग का नाम उन लोगों में शामिल है, जिन पर प्रदर्शनकारी ‘जेन जी’ समूह देश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए विचार कर रहा है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब नेपाल की सेना ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण के पी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद बुधवार को विरोध प्रदर्शन की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए और कर्फ्यू लगा दिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा

Nepal Update : ‘जेन जी’ समूह के करीबी सूत्रों के अनुसार, ‘‘समूह वर्तमान में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति के नाम को अंतिम रूप देने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा कर रहा है। अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए तीन नामों पर विचार किया जा रहा है।’’

पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की, काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह के नाम

Nepal interim government name, सूत्रों ने बताया, ‘‘समूह पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की, काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह और नेपाल विद्युत बोर्ड के पूर्व सीईओ कुलमन घीसिंग के नामों पर विचार कर रहा है। हालांकि, अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।’’ ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पिछले 24 घंटे या उससे अधिक समय से देश में कोई सरकार नहीं है।

read more:  धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने, हथियार रखने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

read more:  सोयाबीन तिलहन स्थिर, अन्य सभी तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट