Taliban bans CHESS in Afghanistan || Image- ARegion X File
Taliban bans CHESS in Afghanistan: काबुल: इस्लामिक देश अफगानिस्तान में सत्ताधारी तालिबान की सरकार ने चौंकाने ववा फैसला लिया है। यह फैसला दुनिया के सबसे पुराने और मशहूर खेल शतरंज से जुड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ तालिबान प्रशासन ने अफगानिस्तान में शतरंज खेलने और उससे जुड़ी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है। देश क स्पोर्ट्स डाइरेक्ट्रेट के स्पोकपर्सन अतल मशवानी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया है कि, शतरंज को इस्लामी शरीयत के अंतर्गत जुए का माध्यम माना जाता है, जो देश में लागू “नेकी का प्रचार और बुराई से रोकथाम कानून” के अनुसार वर्जित है।
Read More: आईपीएल के लिये भारत नहीं लौटने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ सीए : रिपोर्ट
अतल मशवानी ने कहा, “शतरंज को लेकर धार्मिक आपत्तियां हैं और जब तक इन आपत्तियों का समाधान नहीं हो जाता, इस खेल को अफगानिस्तान में निलंबित रखा जाएगा।” उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो वर्षों से राष्ट्रीय शतरंज महासंघ की ओर से कोई आधिकारिक टूर्नामेंट आयोजित नहीं किया गया है और नेतृत्व स्तर पर भी कुछ समस्याएं चल रही हैं।
Taliban bans CHESS in Afghanistan: हालाँकि सरकार के फैसले पर इस खेल से जुड़े कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। उन्होंने कहा कि, “दुनिया के कई इस्लामिक देशों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी हैं। यह खेल सिर्फ एक मानसिक अभ्यास है।” उन्होंने यह भी बताया कि, “हम सरकार के आदेश का सम्मान करेंगे, लेकिन इसका असर हमारी आजीविका और युवाओं की मानसिक सक्रियता पर पड़ेगा। आजकल युवाओं के पास वैसे ही कम गतिविधियां हैं, शतरंज उनका पसंदीदा खेल था।”
गौरतलब हैं कि, तालिबान सरकार इससे पहले भी कई खेलों पर पाबंदियां लगा चुकी है। महिलाओं की खेलों में भागीदारी पहले से ही पूरी तरह से प्रतिबंधित है। वहीं, पिछले साल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) जैसे फ्री फाइटिंग खेलों पर भी “अत्यधिक हिंसक” और “शरिया के खिलाफ” होने के कारण रोक लगा दी गई थी।
The Taliban’s Sports Authority has formally suspended the Afghanistan Chess Federation, declaring the game of chess “haram” (forbidden under Islamic law), Afghanistan International has learned.https://t.co/0mBB8lVgtf pic.twitter.com/SFIdzPAS94
— Afghanistan International English (@AFIntl_En) May 11, 2025
The Taliban has imposed a nationwide suspension on chess in Afghanistan, citing concerns that the game promotes gambling. A sports official confirmed the ban, stating that chess is barred “until further notice.” This move is part of a broader pattern of restrictions on… pic.twitter.com/UOWkUR0pF2
— Afghanistan Times (@AfghanistanTime) May 11, 2025