डोडोमा (तंजानिया), तीन नवंबर (एपी) तंजानिया की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने सोमवार को एक समारोह में शपथ ली, जिसमें कुछ अतिथियों को ही आमंत्रित किया गया था।
तंजानिया का चुनाव विवादित रहा और दो मुख्य विपक्षी उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोक दिया गया, जिसके बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
परंपराओं से हटते हुए इस बार शपथ ग्रहण समारोह प्रशासनिक राजधानी डोडोमा में एक सरकारी मैदान में आयोजित किया गया। इससे पहले राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खचाखच भरे फुटबॉल स्टेडियम में होता था।
चुनाव के खिलाफ तीन दिनों के प्रदर्शन के बाद वाणिज्यिक राजधानी दार-ए- सलाम में तनाव अब भी बरकरार है। गैस स्टेशन और दुकानें बंद रहीं, सड़कों पर वाहन बहुत कम दिखे और सरकारी कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। डोडोमा में भी ज्यादातर लोग घरों में ही रहे।
तंजानिया के अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि चुनाव से संबंधित हिंसा में कितने लोग हताहत हुए हैं।
एपी अविनाश दिलीप
दिलीप