Texas Flood News Today: टेक्सास में भारी बारिश के बाद ग्वाडालूप में आई बाढ़ / Image Source: X
टेक्सास: Texas Flood News Today अमेरिका के दक्षिण मध्य क्षेत्र में इन कुदरत की भयंकर तबाही देखने को मिली है। दरअसल यहां लगातार कई दिनों तक बारिश होने के चलते बाढ़ की स्थिति बन गई है। बताया जा रहा है कि बाढ़ के पानी में बहकर अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लड़कियां लापता हो गईं हैं। लापता लड़कियां समर कैंप का हिस्सा बनने यहां गई हुई थी, इसी दौरान बाढ़ आ गई जिसके बाद से ये लापता हैं। हालांकि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास में आई बाढ़ पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह भयावह है। इसे लेकर वहां के राज्यपाल से वो संपर्क में हैं।
Texas Flood News Today मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को टेक्सास इलाके में गुरुवार रात तेज बारिश हुई, जिसके बाद ग्वाडालूप नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए। बताया जा रहा है कि ग्वाडालूप नदी का बहाव इतना तेज था कि गाडियां पानी में बहने लगी और कई घर तबाह हो गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देर शाम शुक्रवार को केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान 237 लोगों को अब तक बचाया जा सका है। इनमें से 167 को हेलिकॉप्टर के ज़रिए बचाया गया। वहीं 24 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल राहत कार्य तेजी से जारी है। कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
बाढ़ के बाद 20 से ज्यादा लड़कियां लापता हैं, जो कि कैम्प मिस्टिक नाम के एक क्रिश्चियन समर कैंप में हिस्सा लेने आई थीं। यह कैंप ग्वाडालूप नदी के समीप स्थित है। बाढ़ में फंसे लोगों के परिवार सोशल मीडिया पर प्रशासन से राहत कार्य में तेजी लाने का अपील कर रहे हैं। साथ ही जानकारी साझा करने की गुहार लगा रहे हैं।
Catastrophic flooding in Kerr County, Texas has left 13 people dead and 23 girls missing from Camp Mystic. The Guadalupe River rose about 9 meters after 18 cm of rain. 500 rescuers and 40 helicopters deployed. A once-in-a-lifetime disaster. #Texas #flood #kerrville #alert #usa pic.twitter.com/3ZJFo0u2b0
— WeatherUpdateEU (@WeatherUpdateEU) July 4, 2025