बाइडन और यिओल के बीच बैठक में उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर रहेगा विशेष ध्यान

बाइडन और यिओल के बीच बैठक में उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर रहेगा विशेष ध्यान

  •  
  • Publish Date - May 20, 2022 / 12:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

सियोल, 20 मई (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक यिओल के बीच शनिवार को होने वाली बैठक में उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार और मिसाइल कार्यक्रम पर विशेष रूप से चर्चा होने की संभावना है।

हालांकि अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस बैठक में परमाणु खतरे से निपटने के लिये नए सार्थक कदम उठाए जाएंगे या नहीं।

दक्षिण कोरिया इस बात को लेकर चिंतित है कि अमेरिका ओबामा प्रशासन की ”सामरिक धैर्य” की नीति पर वापस लौट रहा है, जिसके तहत अमेरिका उत्तर कोरिया को अनदेखा करने की कोशिश करता रहा था। आलोचकों का कहना है कि अमेरिका की इसी नीति के चलते प्योंगयांग परमाणु हथियार बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

दक्षिण कोरिया के अलावा बाइडन जापान भी जाएंगे।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा