सोमालिया में आत्मघाती बम हमले में तीन की मौत

सोमालिया में आत्मघाती बम हमले में तीन की मौत

  •  
  • Publish Date - September 9, 2020 / 06:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

मोगादिशू , नौ सितंबर (एपी) सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बुधवार शाम को एक रेस्तरां में हुए आत्मघाती बम हमले में एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।

सूचना मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार ने बताया कि यहां राष्ट्रपति महल के समीप एक सुरक्षा चौकी के पास रेस्तरां के बाहर आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोट किया, जिसमें सात अन्य घायल भी हो गये।

पुलिस अधिकारी अहमद अदन ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने इलाके को घेर लिया है और वहां एंबुलेंस के आने जाने की आवाज सुनाई दे रही है।

फिलहाल किसी ने भी इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

एपी राजकुमार शफीक