Trump Banned on Sex with Chinese: भारी भरकम टैरिफ लगाने के बाद अब ट्रंप ने सेक्स करने पर भी लगा दिया प्रतिबंध! कहा- ऐसी युवतियों से संबंध नहीं बना सकते कर्मचारी

Trump Banned on Sex with Chinese: भारी भरकम टैरिफ लगाने के बाद अब ट्रंप ने सेक्स करने पर भी लगा दिया प्रतिबंध! कहा- ऐसी युवतियों से संबंध नहीं बना सकते कर्मचारी

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 02:16 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 02:35 PM IST

Trump Banned on Sex with Chinese: भारी भरकम टैरिफ लगाने के बाद अब ट्रंप ने सेक्स करने पर भी लगा दिया प्रतिबंध! Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स ने जनवरी में यह प्रतिबंध लागू किया
  • सुरक्षा कारणों से अमेरिकी कर्मियों और चीनी नागरिकों के रोमांटिक संबंधों पर रोक
  • यह नियम केवल चीन में तैनात अमेरिकी कर्मचारियों और उनके परिवारों पर लागू

वाशिंगटन: Trump Banned on Sex with Chinese अमेरिकी सरकार ने चीन में अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों, साथ ही परिवार के सदस्यों और सुरक्षा मंजूरी प्राप्त ठेकेदारों पर चीनी नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार का रोमांटिक या यौन रिश्ता रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को इस बारे में जानकारी मिली है। मामले से अवगत चार लोगों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर एपी को इस नीति के बारे में बताया जिसे जनवरी में अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स ने चीन छोड़ने से कुछ समय पहले लागू किया था।

Read More: Shikhar Dhawan Girlfriend Name: शिखर धवन का रशियन युवती के साथ चल रहा अफेयर! मीडिया के सामने खुद किया खुलासा, कहा- मेरी गर्लफ्रेंड सबसे खूबसूरत

Trump Banned on Sex with Chinese कुछ अमेरिकी एजेंसियों ने पहले से ही ऐसे रिश्तों को लेकर सख्त नियम लगा रखे हैं। हालांकि, अन्य देशों में अमेरिकी राजनयिकों के लिए स्थानीय लोगों के साथ ‘डेटिंग’ करना और उनसे शादी तक करना भी असामान्य नहीं है। पिछले साल गर्मियों में इस नीति को सीमित रूप में लागू किया गया था, जिसके तहत अमेरिकी कर्मियों को चीन में अमेरिकी दूतावास और पांच वाणिज्य दूतावासों में गार्ड एवं अन्य सहायक कर्मचारियों के रूप में काम करने वाले चीनी नागरिकों के साथ ‘‘रोमांटिक और यौन रिश्ता’’ रखने पर रोक लगा दी गई थी।

Read More: Girl Have Sex With Dog: युवती ने कुत्ते के साथ संबंध बनाते हुए बनाया वीडियो, इंस्टाग्राम पर अपलोड करते ही ताबड़तोड़ होने लगा वायरल

प्रतिबंध से अवगत दो लोगों ने ‘एपी’ को बताया कि नई नीति पर पहली बार पिछली गर्मियों में चर्चा हुई थी। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी संबंधी प्रतिनिधि सभा की चयन समिति ने टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। नई नीति के दायरे में मुख्य भूमि चीन में अमेरिकी मिशनों को शामिल किया गया है, जिसमें बीजिंग में दूतावास और गुआंगझू, शंघाई, शेनयांग और वुहान में वाणिज्य दूतावास के साथ हांगकांग के अर्द्ध-स्वायत्त क्षेत्र में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास शामिल हैं। यह चीन के बाहर तैनात अमेरिकी कर्मियों पर लागू नहीं है।

Read More: Rahul Gandhi in Lok Sabha: लोकसभा में गरजे राहुल गांधी, अमेरिकी टैरिफ को लेकर उठाया मुद्दा, जानें ट्रंप के 26 प्रतिशत टैरिफ के बारे में क्या कहा? 

"Trump Banned on Sex with Chinese" का क्या मतलब है?

इसका मतलब है कि अमेरिकी सरकार ने चीन में तैनात अपने कर्मचारियों को चीनी नागरिकों के साथ किसी भी तरह का रोमांटिक या यौन संबंध बनाने से रोक दिया है।

यह प्रतिबंध कब लागू किया गया?

जनवरी 2025 में अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स ने इस नीति को लागू किया।

क्या यह नियम चीन के बाहर तैनात अमेरिकी कर्मियों पर लागू होता है?

नहीं, यह केवल चीन में तैनात अमेरिकी राजनयिकों और उनके परिवारों के लिए है।

"Trump Banned on Sex with Chinese" नीति क्यों बनाई गई?

सुरक्षा चिंताओं और जासूसी के खतरे को रोकने के लिए यह नीति लागू की गई है।

क्या अन्य देशों में भी ऐसा कोई प्रतिबंध है?

अभी तक अमेरिका ने किसी अन्य देश में इस तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है।