Trump Gaza Peace Plan: गाजा में शांति की दस्तक! ट्रंप की शर्तों पर हमास तैयार…इस फैसले ने मचाई हलचल

हमास ने साफ कर दिया है कि वो इज़राइली बंधकों की रिहाई और सत्ता छोड़ने के लिए तैयार है, लेकिन उसके बयान में कुछ पेच नज़र आ रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि गाजा में जंग तुरंत खत्म होगी या नहीं।

Trump Gaza Peace Plan: गाजा में शांति की दस्तक! ट्रंप की शर्तों पर हमास तैयार…इस फैसले ने मचाई हलचल

Image Source: ANI News

Modified Date: October 4, 2025 / 08:06 am IST
Published Date: October 4, 2025 8:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • हमास ने ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंज़ूरी दी।
  • हमास इज़राइली बंधकों की रिहाई और सत्ता छोड़ने को तैयार हुआ।
  • ट्रंप ने हमास के बयान के बाद इज़राइल को बमबारी रोकने का आदेश दिया।

Trump Gaza Peace Plan: मध्य पूर्व में शांति की एक नई किरण दिखाई दी है। इज़राइल और हमास के बीच चल रही लड़ाई अब अपने अंतिम चरण में पहुंचती नजर आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव को हमास ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है। हमास ने इस प्रस्ताव पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि वो इज़राइली बंधकों को रिहा करने और सत्ता छोड़ने को तैयार है। हमास के इस रुख के बाद ट्रंप ने इज़राइल को बमबारी रोकने का आदेश दे दिया है।

हमास ने ‘गाजा प्लान’ को स्वीकार कर लिया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े अल्टीमेटम के बाद आतंकवादी संगठन हमास ने बड़ा यू-टर्न लेते हुए ‘गाज़ा प्लान’ को स्वीकार कर लिया है। इस घटनाक्रम में हमास ने न केवल सभी इजरायली बंधकों की रिहाई पर सहमति दी है बल्कि गाजा प्रशासन छोड़ने के लिए भी तैयार हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह एक आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमास को सख्त चेतावनी दी थी ने कहा था कि अगर वो निर्दोष बंधकों को रिहा नहीं करता और गाजा में हिंसा नहीं रोकता तो अमेरिका सीधे हस्तक्षेप करेगा। इस चेतावनी के महज कुछ दिनों बाद हमास का ये नरम रुख सामने आया है जिसे मध्य-पूर्व में बड़े कूटनीतिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

सभी इजरायली बंधकों को  रिहा करेगा

हमास ने स्पष्ट किया है कि वो सभी इजरायली बंधकों को चाहे वो जीवित हों या मृत रिहा करेगा। संगठन ने गाजा में लगातार हो रही बमबारी को ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ बताते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समुदाय से अपील की है कि वो इजरायल पर दबाव बनाए ताकि हमले रोके जा सकें। गाजा में हमास के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा, “हम अब गाजा प्रशासन से हटने के लिए तैयार हैं। हम चाहते हैं कि हमारे लोगों का खून बहना बंद हो। ट्रंप की पहल से हमें एक ऐसा रास्ता दिखा है जिससे हम अपने लोगों को और अधिक पीड़ा से बचा सकते हैं।”

 ⁠

इजरायली सरकार ने भी इस घटनाक्रम पर दी प्रतिक्रिया

इस बीच इजरायली सरकार ने भी इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर हमास वाकई अपने वादों पर कायम रहता है तो ये एक बड़ा सकारात्मक संकेत होगा। हालांकि, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि किसी भी समझौते के पहले सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित होनी चाहिए। ट्रंप के इस अप्रत्याशित और निर्णायक कूटनीतिक कदम की अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी सराहना हो रही है। संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और अरब लीग ने हमास के इस रुख को शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ये कदम ट्रंप के 2024 राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा जीतने के बाद उनकी विदेश नीति का एक बड़ा उदाहरण है। हालांकि, ये देखना बाकी है कि हमास वास्तव में अपने वादों पर कितना अमल करता है और गाजा की सत्ता किसके हाथ में जाती है।

गौरतलब है कि गाजा पट्टी में वर्षों से चल रहे संघर्ष में हजारों निर्दोष नागरिक मारे जा चुके हैं और लाखों विस्थापित हुए हैं। अगर ये समझौता सफल होता है तो ये क्षेत्र के लिए एक नई शुरुआत का संकेत हो सकता है।

इन्हें भी पढ़ें-  Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai: बॉलीवुड के इस कपल ने फिर थामा कानूनी रास्ता, रखी 4 करोड़ की बड़ी मांग!

Selena Gomez Wedding: सेलेना गोमेज़ की शादी की तस्वीरें हुईं इंस्टाग्राम पर वायरल, कैलिफ़ोर्निया में रचाई थी सीक्रेट वेडिंग!


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।