वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गाजा में रक्तपात जारी रहा तो ‘‘हमारे पास उसके लड़ाकों को मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।’’
ट्रंप की यह गंभीर चेतावनी ऐसे समय में आई है जब उन्होंने पिछले सप्ताह युद्धविराम लागू होने के बाद से क्षेत्र में आंतरिक हिंसा को कमतर करने की कोशिश की थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा था कि हमास ने ‘‘कुछ बहुत बुरे गिरोहों’’ को खत्म कर दिया है और गिरोह के कई सदस्यों को मार डाला है। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो इससे मुझे ज़्यादा परेशानी नहीं हुई।’’
एपी धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल