तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन एक बार फिर चुनाव जीत गए हैं। हालांकि चुनाव प्रक्रिया को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाये हैं। यह जानकारी देश में चुनाव कराने वाली संस्था ने दी है। तुर्की के सरकारी मीडिया के मुताबिक, ज़्यादातर वोटों की गिनती हो चुकी है और अर्दोआन को 53% जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुहर्रम इंचे को 31% वोट मिले हैं। तुर्की में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव एकसाथ हुए हैं और अंतिम नतीजे शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि राष्ट्रपति अर्दोआन ने इसबार समय से पहले चुनाव कराये हैं। बताया जा रहा है कि तुर्की में चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद नया संविधान लागू हो जाएगा, जिसके तहत राष्ट्रपति की शक्तियों को और बल मिलेगा। तुर्की में लागू होने वाले नए संविधान को लेकर आलोचकों का कहना है कि इससे देश का लोकतंत्र कमजोर होगा।
अर्दोआन का कहना है कि मुझ पर देश ने भरोसा जताते हुए राष्ट्रपति पद का कार्य और कर्तव्य सौंपा है। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रपति प्रणाली को तेजी से लागू किया जाएगा। उन्होंने 88 फीसदी मतदान की ओर संकेत करते हुए कहा , तुर्की ने पूरी दुनिया को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया
वेब डेस्क, IBC24