बड़ी खबर: सड़क हादसे में दो अभिनेताओं की मौत, 6 अन्य घायल

Two actors death in road accident : भीषण सड़क हादसा रेगिस्तानी इलाके में तब हुई जब तेज रफ्तार वाहन अचानक पलट गया

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 08:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

child missing from home

मेक्सिको सिटी। Two actors death in road accident : उत्तर पश्चिमी मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया सुर प्रायद्वीप क्षेत्र में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘द चोजन वन’ के दो अभिनेताओं की मौत हो गयी और टीम के छह अन्य सदस्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:  ‘अग्निपथ’ योजना पर मचे बवाल के बाद डेमेज कंट्रोल करने में जुटी केंद्र सरकार, रक्षामंत्री ने आज बुलाई बैठक

स्थानीय मीडिया के अनुसार, दुर्घटना बृहस्पतिवार को रेगिस्तानी इलाके में तब हुई जब तेज रफ्तार वाहन अचानक पलट गया।

यह भी पढ़ें:  बलौदाबाजार में भालू का आतंक, हमले में एक किसान की मौत, ग्रामीणों में दहशत

Two actors death in road accident : बाजा कैलिफोर्निया संस्कृति विभाग ने शुक्रवार को बताया रेमुंडो गार्डुनो क्रूज और जुआन फ्रांसिस्को गोंजालेज एगुइलर की मृत्यु हो गयी और टीम के छह अन्य सदस्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:  PM मोदी ने मां के जन्मदिन पर लिखा ब्लॉग, मां के बलिदानों और जीवन के ऐसे पहलुओं का किया जिक्र…देखें

और भी है बड़ी खबरें…