संजय भंडारी के प्रत्यर्पण पर अगले साल फरवरी में सुनवाई करेगी ब्रिटेन की अदालत

संजय भंडारी के प्रत्यर्पण पर अगले साल फरवरी में सुनवाई करेगी ब्रिटेन की अदालत

  •  
  • Publish Date - July 8, 2021 / 12:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

लंदन, आठ जुलाई (भाषा) धनशोधन और कर चोरी के आरोपों में भारत में वांछित आरोपी शस्त्र विक्रेता संजय भंडारी के प्रत्यर्पण मामले में सुनवाई कर रही ब्रिटेन की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को मामले में आगे की सुनवाई फरवरी 2022 में करने का फैसला किया।

डिस्ट्रिक्ट जज माइकल स्नो ने भंडारी के प्रत्यर्पण के लिए भारतीय अधिकारियों से प्राप्त दो अनुरोध से संबंधित मामले में सुनवाई की। एक मामला धन शोधन से और दूसरा कर चोरी से जुड़ा है।

लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में मौजूद 59 वर्षीय भंडारी ने केवल अपने नाम की पुष्टि की और केवल यह कहा कि उसकी भारत प्रत्यर्पित किये जाने में सहमति नहीं है। वह अगले साल प्रत्यर्पण सुनवाई तक सशर्त जमानत पर रहेगा।

न्यायाधीश ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मामला है जिसमें बड़ी संख्या में दस्तावेजों को हासिल करने में समय लगेगा।

भाषा वैभव नरेश

नरेश