ब्रिटेन नयी वीजा योजना के जरिये वैश्विक कौशल को आकर्षित करने का इच्छुक

ब्रिटेन नयी वीजा योजना के जरिये वैश्विक कौशल को आकर्षित करने का इच्छुक

  •  
  • Publish Date - August 24, 2022 / 10:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

लंदन, 24 अगस्त (भाषा) ब्रिटेन अपनी नयी ‘स्केल-अप’ वीजा योजना के साथ भारत सहित दुनिया भर से अधिक कुशल पेशेवरों को आकर्षित करने का इच्छुक है।

गृह कार्यालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों से ‘टियर-2’ वीजा श्रेणी के तहत दिए गए कुशल श्रमिक वीजा में भारतीयों की संख्या काफी अधिक रही है और इस नयी वीजा योजना से भी भारतीयों के लाभान्वित होने की उम्मीद है।

‘स्केल-अप’ वीजा के तहत छोटे उद्योगों के साथ ही प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवा क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां कुशल पेशेवरों को अपने साथ जुड़ने की पेशकश कर सकती हैं। इस योजना के तहत पेशेवरों को दो साल तक ब्रिटेन में रहने की अनुमति रहेगी।

प्रवासन मंत्री केविन फोस्टर ने कहा, ‘‘हमारे स्केल-अप वीजा के माध्यम से, हम व्यवसायों को उनके विकास और नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सक्षम बना रहे हैं ताकि उन्हें विविध कौशल और अनुभवी पेशेवरों को अपने साथ जोड़ने की अधिक स्वतंत्रता मिल सके।’’

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश