ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जलवायु सम्मेलन में हुए समझौते को ‘बड़ा कदम’ बताया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जलवायु सम्मेलन में हुए समझौते को 'बड़ा कदम' बताया

  •  
  • Publish Date - November 14, 2021 / 08:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 14 नवंबर (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ग्लासगो में हुए सीओपी26 जलवायु सम्मेलन के अंत में हुए करार की सराहना करते हुए इसे ”आगे की दिशा में बड़ा कदम” तथा कोयले के इस्तेमाल को ”कम करने” के लिये पहला अंतराष्ट्रीय समझौता बताया।

सीओपी26 के अध्यक्ष तथा वार्ताओं के संचालन के लिये प्रभारी कैबिनेट मंत्री ब्रिटिश-भारतीय आलोक शर्मा की कड़ी मेहनत की तारीफ करते हुए जॉनसन ने उम्मीद जतायी कि दो सप्ताह तक चला यह शिखर सम्मेलन ”जलवायु परिवर्तन के अंत की शुरुआत” को चिह्नित करेगा।

उनका बयान लगभग 200 देशों के बीच शनिवार की देर रात एक समझौता होने के बाद आया है, जिसके तहत जीवाश्म ईंधनों का उपयोग ‘‘चरणबद्ध तरीके से बंद करने के बजाय, इसके उपयोग को चरणबद्ध तरीके से कम करने’’ के भारत के सुझाव को मान्यता दी गई है।

जॉनसन ने कहा, ”आने वाले वर्षों में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। लेकिन आज का समझौता एक बड़ा कदम है। यह कोयले के इस्तेमाल को चरणबद्ध तरीके से कम करने के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय समझौता है। साथ ही यह ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री [सेल्सियस] तक सीमित करने के लिए एक रोडमैप है।”

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप