UN meeting
UN meeting : संयुक्त राष्ट्र| भारत समेत सौ से अधिक देशों ने, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को अगले सप्ताह होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक उच्च स्तरीय सत्र को पहले से रिकॉर्ड किये गए संदेश के जरिये संबोधित करने के लिए अनुमति देने पक्ष में मतदान किया है।
यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण जेलेंस्की संयुक्त राष्ट्र में पहले से रिकॉर्ड किया गया बयान देंगे।
UN meeting : जेलेंस्की द्वारा दुनियाभर के नेताओं को वीडियो संदेश के जरिये संबोधित करने पर शुक्रवार को 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा में मतदान हुआ जिसमें 101 मत जेलेंस्की के पक्ष में पड़े और सात विरोध में।
UN meeting : इसके अलावा 19 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया। जिन देशों ने प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया उनमें बेलारूस, क्यूबा, एरिट्रिया, रूस और सीरिया शामिल थे।