पश्चिम एशिया में तनाव के कारण फलस्तीन मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन स्थगित

पश्चिम एशिया में तनाव के कारण फलस्तीन मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन स्थगित

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 12:34 AM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 12:34 AM IST

पेरिस, 13 जून (भाषा) इजराइल और फलस्तीन के लिए द्वि-राष्ट्र समाधान पर अगले हफ्ते प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र के एक महत्वपूर्ण सम्मेलन को पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

फ्रांस और सऊदी अरब को 17 से 20 जून तक न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से आयोजित किए जाने वाले उच्च-स्तरीय सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करनी थी। मैक्रों उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें इस सम्मेलन में हिस्सा लेना था।। फलस्तीनी प्राधिकरण को उम्मीद थी कि यह सम्मेलन लंबे समय से बंद पड़ी शांति प्रक्रिया को बहाल करने में मददगार साबित होगा।

एपी पारुल सिम्मी

सिम्मी