अमेरिका की अदालत ने राष्ट्रपति के कार्यक्रमों में एपी की पहुंच बहाल करने से किया इनकार

अमेरिका की अदालत ने राष्ट्रपति के कार्यक्रमों में एपी की पहुंच बहाल करने से किया इनकार

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 08:40 AM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 08:40 AM IST

वाशिंगटन, 23 जुलाई (एपी) अमेरिका की अपीलीय अदालत ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) की उस अपील को मंगलवार को खारिज कर दिया, जिसमें राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को कवर करने के लिए उसकी पूर्ण पहुंच बहाल करने के प्रयासों के तहत सुनवाई का अनुरोध किया गया था।

समाचार संगठन ने अनुरोध किया था कि अदालत तीन न्यायाधीशों के पैनल के छह जून के उस फैसले को पलट दे जिसमें ट्रंप के खिलाफ दायर मुकदमे के गुण-दोषों पर फैसला नहीं हो जाने तक एपी को पहुंच की अनुमति देने से इनकार किया गया है।

अदालत ने तीन न्यायाधीशों के पैनल के खिलाफ अपील पर मंगलवार को सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

ट्रंप ने फरवरी में एक निर्णय लिया था जिसके तहत उन्होंने एपी के पत्रकारों पर ‘ओवल ऑफिस’ (राष्ट्रपति का कार्यालय), ‘एयरफोर्स वन’ तथा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने से रोक लगा दी थी। यह निर्णय मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने के ट्रंप के फैसले का एपी द्वारा अनुसरण न करने के प्रतिशोध में लिया गया था।

एपी ने इसके खिलाफ अप्रैल में एक जिला अदालत में मुकदमा दायर किया और अदालत ने फैसला सुनाया कि प्रशासन पत्रकारों को उनकी राय के आधार पर पहुंच देने से इनकार नहीं कर सकता। इसके बाद ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी अपीलीय न्यायालय का रुख किया और अदालत ने मामले के पूरे गुण-दोष पर विचार किए जाने तक जिला अदालत के फैसले के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी।

एपी के प्रवक्ता पैट्रिक मैक्स ने कहा, ‘‘हम आज के निर्णय से निराश हैं।…जैसा कि हमने पहले भी कहा है, प्रेस और जनता को सरकारी प्रतिशोध के डर के बिना स्वतंत्र अभिव्यक्ति का मौलिक अधिकार है।’’

इस मामले में ‘व्हाइट हाउस’ ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

एपी सिम्मी खारी

खारी