लॉस एंजिलिस में नेशनल गार्ड, मरीन की तैनाती में 13.4 करोड़ डॉलर का खर्च: अमेरिकी रक्षा विभाग

लॉस एंजिलिस में नेशनल गार्ड, मरीन की तैनाती में 13.4 करोड़ डॉलर का खर्च: अमेरिकी रक्षा विभाग

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 09:44 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 09:44 PM IST

वाशिंगटन, 10 जून (एपी) अमेरिकी रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ ने कहा है कि लॉस एंजिलिस में आव्रजन छापों के विरोध में नेशनल गार्ड के सदस्यों और मरीन की तैनाती पर 13.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर का खर्च आ रहा है।

मंगलवार को कांग्रेस के सदस्यों द्वारा लगातार सवाल पूछे जाने के बाद रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कार्यवाहक नियंत्रक ब्रायन वूलकॉट मैकडोनेल से संपर्क किया, जिन्होंने कुल राशि बताई।

उन्होंने कहा कि यह राशि संचालन और रखरखाव खातों से आएगी।

एपी आशीष माधव

माधव