उत्तरी मेक्सिको में कार दुर्घटना में अमेरिकी राजनयिक की मौत

उत्तरी मेक्सिको में कार दुर्घटना में अमेरिकी राजनयिक की मौत

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 08:17 AM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 08:17 AM IST

मेक्सिको सिटी, 11 जुलाई (एपी) मेक्सिको के उत्तरी राज्य कोआहुइला में सड़क दुर्घटना में एक अमेरिकी राजनयिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कोआहुइला अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने बताया कि उत्तरी शहर मॉन्टेरी स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के उप वाणिज्यदूत ब्रायन मैथ्यू फॉगनैन का वाहन मटामोरोस में एक राजमार्ग पर बुधवार को पलट गया जिससे उनकी मौत हो गई।

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने बृहस्पतिवार को अपने फेसबुक पेज पर जारी एक बयान में राजनयिक की मौत की पुष्टि की।

अधिकारियों ने हालांकि यह नहीं बताया कि दुर्घटना कैसे हुई लेकिन स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया और कार पलट गई।

एपी शोभना सुरभि

सुरभि