अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर ने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों के लिए अपना समर्थन दोहराया

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर ने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों के लिए अपना समर्थन दोहराया

  •  
  • Publish Date - February 18, 2023 / 09:57 PM IST,
    Updated On - February 18, 2023 / 09:57 PM IST

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 18 फरवरी (भाषा) अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने कैलिफोर्निया शहर में एक भारतीय-अमेरिकी दंपति की मेजबानी वाले स्वागत समारोह में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू का स्वागत किया।

मैक्कार्थी ने आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों के प्रति अपना समर्थन भी दोहराया।

शुक्रवार को इंडियन वेल्स शहर में प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों नक्षत्र और सुसान चांडी ने स्वागत समारोह की मेजबानी की।

समारोह में कई अमेरिकी सांसद सहित 500 से अधिक लोग शामिल हुए।

मैक्कार्थी ने अपनी टिप्पणी में आने वाले दिनों में भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों के प्रति अपना समर्थन दोहराया। वह पूर्व में भी मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जता चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब स्पीकर किसी कार्यक्रम में एक राजदूत का स्वागत करें।

संधू ने अपनी टिप्पणी में राजनीति और अर्थव्यवस्था सहित सभी क्षेत्रों में तथा डिजिटल परिवर्तन और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में पिछले 75 वर्षों में भारत के सफर को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के साथ साझेदारी ने इसमें बहुत अहम भूमिका निभाई है।’’

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप