अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन बलों ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के वरिष्ठ सदस्य को पकड़ा

अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन बलों ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के वरिष्ठ सदस्य को पकड़ा

  •  
  • Publish Date - August 20, 2025 / 08:36 PM IST,
    Updated On - August 20, 2025 / 08:36 PM IST

बेरुत, 20 अगस्त (एपी) अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के एक वरिष्ठ सदस्य को बुधवार को पकड़ लिया। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह व्यक्ति आईएस का सर्वोच्च नेता है या नहीं। सरकारी मीडिया और एक युद्ध निगरानी एजेंसी ने यह जानकारी दी।

अमेरिकी सेना ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया।

ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार, इस अभियान के तहत हेलीकॉप्टरों से सैनिकों को उतारा गया था तथा यह तुर्किये की सरहद के पास अतमेह कस्बे में तड़के चलाया गया। उसने बताया कि अभियान के दौरान इराकी नागरिक अबू हाफ्स अल-कुरैशी नामक आईएस कमांडर को पकड़ लिया गया, जबकि एक अन्य इराकी नागरिक मारा गया।

निगरानी संस्था ने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति के साथ फ्रांसीसी भाषी एक महिला भी थी, तथा यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसे अमेरिकी सेना ने पकड़ा था या सीरियाई सुरक्षा बलों ने, जिन्होंने बाद में क्षेत्र की घेराबंदी कर दी थी।

दो वर्ष पहले, आईएस ने घोषणा की थी कि अबू हाफ्स अल-हाशमी अल-कुरैशी नामक व्यक्ति को अपना नया नेता नियुक्त किया गया है। इससे पहले तुर्किये के बलों ने उसके पूर्ववर्ती को मार डाला था।

सीरियाई सरकारी टीवी ने बुधवार को एक अनाम सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि अभियान में निशाना बनाए गए इराकी व्यक्ति का नाम अली है और उसका असली नाम सलाह नोमान है। नोमान अपनी पत्नी, बेटे और मां के साथ एक अपार्टमेंट में रह रहा था। हमले में उसकी मौत हो गई।

राज्य मीडिया और युद्ध निगरानीकर्ता द्वारा बताए गए नामों में अंतर के बारे में तत्काल कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया।

एपी नोमान सुरेश

सुरेश