अमेरिका: दिवाली के मौके पर एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को नारंगी लाइट से रोशन किया गया

अमेरिका: दिवाली के मौके पर एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को नारंगी लाइट से रोशन किया गया

  •  
  • Publish Date - November 14, 2020 / 06:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

न्यूयार्क, 14 नवम्बर (भाषा) प्रकाश के पर्व दिवाली के मौके पर न्यूयार्क शहर की गगनचुंबी इमारत ‘एम्पायर स्टेट बिल्डिंग’ को नारंगी रोशनी से सजाया गया।

ये भी पढ़ें- रायपुर-बिलासपुर मार्ग निर्माण में देरी को लेकर भड़क उठे केंद्रीय मं…

न्यूयार्क, न्यूजर्सी और कनेक्टिकट के त्रि-राज्य क्षेत्र के फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) ने एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के साथ भागीदारी करते हुए दिवाली के मद्देनजर प्रतिष्ठित मैनहट्टन भवन को शुक्रवार को नारंगी लाइट से रोशन किया।

‘एम्पायर स्टेट बिल्डिंग’ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘न्यूयार्क से हैप्पी दिवाली। हम आज रात सभी लाइटों को नारंगी कर प्रकाश के पर्व का जश्न मना रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें- एक गलती से खाली हो सकता है आपका बैंक एकाउंट, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने …

एफआईए ने कहा कि उसने ‘दिवाली सूप एंड किचन’ की पहल के तहत न्यूजर्सी, न्यूयार्क और कनेक्टिकट में दस हजार लोगों को भोजन परोसा जिसका उद्देश्य त्योहार से संबंधित भारतीय परंपरा, संस्कृति और रीति-रिवाजों से लोगों को अवगत कराना था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

देवेंद्र अविनाश

अविनाश