कोसोवो में महामारी के बीच मतदाताओं ने नई संसद के चुनाव के लिए मतदान किया

कोसोवो में महामारी के बीच मतदाताओं ने नई संसद के चुनाव के लिए मतदान किया

  •  
  • Publish Date - February 14, 2021 / 01:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

प्रिस्टीना, 14 फरवरी (एपी) कोविड-19 महामारी और जबरदस्त ठंड के बीच रविवार को कोसोवो के मतदाताओं ने नई संसद के चुनाव के लिए मतदान किया।

इस देश के करीब 18 लाख मतदाताओं द्वारा रविवार को 2,400 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग किए जाने की संभावना है। इसके अलावा, विदेशों में रहने वाले कोसोवा के नागरिक भी डाकपत्र के जरिए मतदान कर सकते हैं।

नई संसद के लिए 120 सांसदों का चुनाव होना है। चुनाव में 28 राजनीति दलों के 1,000 से भी अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं।

कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के लिए मोबाइल मतदान दलों का गठन किया गया है ताकि वे भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

मतदाता सुबह शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान एवं बर्फबारी के बीच वोट देने पहुंचे।

एपी शफीक नरेश

नरेश