डोनाल्ड ट्रंप के मीडिया चीफ को 10 दिन में ही पद से हटाया गया

डोनाल्ड ट्रंप के मीडिया चीफ को 10 दिन में ही पद से हटाया गया

  •  
  • Publish Date - August 1, 2017 / 02:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

 

डोनाल्‍ड ट्रंप के मीडिया चीफ एंथनी स्कारामूची को पद से हटा दिया गया है…एंथनी स्कारामूची ने 21 जुलाई को ही व्हाइट हाउस के संचार निदेशक का पद संभाला था..राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली के मुताबिक स्कारामूची ना तो अनुशासित हैं और ना ही पद के योग्य।