Women 'sex strike'
वॉशिंगटन। Women ‘sex strike’ : अमेरिकी महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर गई। दरअसल US में गर्भपात पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जमकर विरोध हो रहा है। जिसमें महिलाएं पुरुषों के साथ यौन संबंध नहीं बनाने की धमकी दे रही हैं। वहीं इस विरोध प्रदर्शन को ‘सेक्स स्ट्राइक’ का नाम दिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि कोर्ट ने महिलाओं के गर्भपात के अधिकार का खत्म करता है, जिससे 26 राज्य गर्भपात पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। वहीं अब इसका पुरजोर विरोध हो रहा है। महिलाओं से पुरुषों से तब तक सेक्स से बचने के लिए कह रही हैं जब तक कि गर्भपात का अधिकार संघीय कानून नहीं बन जाता है।
यह भी पढ़ें: मादक पदार्थ गिरोह ने घात लगाकर किया हमला, 6 पुलिस अधिकारिओं की मौत
Women ‘sex strike’ : दूसरी ओर सेक्स स्ट्राइक की मांग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि “अमेरिका की महिलाएं यह संकल्प लें, क्योंकि हम अनपेक्षित गर्भावस्था का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। इसलिए हम किसी भी पुरुष के साथ यौन संबंध नहीं रखेंगे, अपने पति के साथ भी। जब तक हम गर्भवती होना नहीं चाहें।”
यह भी पढ़ें: बुर्किनी ड्रेस पर फिर छिड़ी बहस, मुस्लिम महिलाओं ने लिया फैसला, देखिए क्या कहता है इस्लाम?
ट्विटर पर कई यूजर ने सेक्स स्ट्राइक का समर्थन किया है। एक अन्य दूसरी यूजर ने कहा, “मैं न्यूयॉर्क में रहती हूं और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ हूं। मैं ऐसे लोगों को ढूंढ रही हूं जो सेक्स स्ट्राइक का समर्थन कर रहे हैं। यही हमारी ताकत है। गर्भपात के अधिकार को संघीय कानून बनने तक सेक्स नहीं करना है।” बता दें कि ट्वीटर पर #SexStrike के साथ ही #abstinence भी ट्रेंड कर रहा है।