AIIMS में बम्पर भर्तियां, अलग-अलग 67 पदों के लिए 1 मई को इंटरव्यूव, जानें कितनी होगी सैलेरी

AIIMS ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियां निकली हैं। बता दे की ये वैकेंसी एम्स जोधपुर के लिए हैं।

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 04:47 PM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 04:47 PM IST

AIIMS Recruitment 2023

AIIMS Recruitment 2023: अगर आप मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए हैं और सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियां निकली हैं। बता दे की ये वैकेंसी एम्स जोधपुर के लिए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन से पहले कैंडिडेट्स भर्ती का ऑफिशियल नेटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

इंग्लैण्ड टीम के कोच बने रहेंगे मैक्कुलम, सट्टेबाजी विज्ञापन में नजर आने के बाद ईसीबी ने बिठाई थी जांच

aiims vacancy 2023: ये डिग्रियां जरूरी

बात करे जरूरी योग्यता की तो इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में एमडी या डीएनबी की डिग्री होनी चाहिए। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने पीएचडी और एमएस की डिग्री ले रखी हैं, वे भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। एम्स जोधपुर ने कुल 76 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां 12 महीने के लिए या अगले इंटरव्यू चक्र तक के लिए हैं। इनमें से जो भी पहले होगा उसे मान्यता दी जाएगी।

ईद पर ‘अतीक’ का साया, प्रयागराज में अलर्ट मोड में पुलिस, इबादतगाहों पर पुलिस की पैनी नजर

hospital attendant Recruitment : आयु की गणना 1 मई 2023 से

AIIMS Recruitment 2023: इन पद के लिए 45 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जबकि, अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व कैटगरी को नियमों के अनुसार छूट दी गई है। आयु की गणना 1 मई 2023 से की जाएगी। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को आवेदन शुल्क के रूप में 1,000 रुपये अदा करने होंगे। जबकि, एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को को 800 रुपये देने होंगे और पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं लगेगी। पेमेंट केवल डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करें और इसे एम्स जोधपुर के नाम पर ही बनवाएं।

staff nurse Recruitment 2023 : वेतन के साथ भत्ते भी

AIIMS Recruitment 2023: इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू 1 मई 2023 को सुबह 10 बजे से एम्स जोधपुर मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। कैंडिडेट्स के नामों की लिस्ट एम्स जोधपुर की वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर चेक की जा सकेगी। यहीं से आपको सभी जरूरी जानकारियां भी मिल जाएंगी। इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सैलरी के तौर पर 67,700 रुपये प्रतिमाह के साथ दूसरे एलाउंस भी दिए जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें