UP Police Constable Exam Date : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा पर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख को होगा एग्जाम, देखें पूरी जानकारी

UP Police Constable Exam Date : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथियों को लेकर उम्मीदवारों का इंतजार अभी भी जारी है।

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 02:04 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 02:04 PM IST

UP Police Constable Exam Date : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथियों को लेकर उम्मीदवारों का इंतजार अभी भी जारी है। पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी करेगा, इसी बीच सोशल मीडिया में एक नोटिस तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा(UP Police Constable RE Exam Date) 29 और 30 जून 2024 को होगी।

read more : Heat Waves In India: जानलेवा हो सकती है गर्मी.. देश के इन राज्यों में कहर बरपाएगी हीट वेव.. एसी-कूलर भी हो जायेंगे फेल!..

UP Police Constable Exam Date : वहीं बता दें कि इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहे नोटिस फर्जी हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं हुआ हैं। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को पूरे प्रदेश में आयोजित हुई थी। लेकिन पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द करना पड़ा था। उस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि 6 महीने के अंदर पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कब जारी होगी परीक्षा की नई तारीख?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा की मुख्य तिथि की घोषणा इसी महीने के आखिरी तक की जा सकती है। इसके साथ ही परीक्षा के सभी चरणों की विशेष तिथियां भी घोषित की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपडेट्स चेक करते रहें।

इतने पदों के लिए परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 60,244 पदों को भरने के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसे 6 महीने में आयोजित किया जाएगा। भर्ती बोर्ड कांस्टेबल परीक्षा तिथि की आधिकारिक घोषणा के साथ ही प्रवेश पत्र की तिथियों को भी जारी किया जाएगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो