(BSF Recruitment 2025, Image Credit: ANI News)
BSF Recruitment 2025: BSF में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही जल्द बंद होने वाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर लें वरना मौका हाथ से निकल जाएगा।
दरअसल, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यदि आप इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द ही आवेदन कर दें क्योंकि आवेदन करने की आखिरी तारीख बेहद नजदीक है।
BSF में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थी के पास खेल में भागीदारी का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है, जो भर्ती अधिसूचना में उल्लिखित खेलों से संबंधित हो। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
इस भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह बेसिक पे स्केल के तहत वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें केंद्र सरकार के नियमानुसार भत्ते भी मिल सकते हैं।
उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि वे BSF की आधिकारिक वेबसाइट का समय-समय पर अवलोकन करते रहें, ताकि किसी भी नई जानकारी या अपडेट को मिस न करें।