CISF में 12वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 1100 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानिए पात्रता नियम

CISF Vacancy 2022: Recruitment of Constable Posts for 12th Pass

  •  
  • Publish Date - February 11, 2022 / 02:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 12:51 PM IST

नई दिल्लीः CISF Vacancy 2022 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में इन दिनों बंपर भर्ती निकली है। सीआईएसएफ ने कांस्टेबल फायरमैन के 1149 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन सीआईएसएफ की वेबसाइट cisfrectt.in पर जारी किया गया है। सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पदों पर इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना में सभी विवरणों की जांच कर सकते हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

CISF Vacancy 2022 नोटिस के अनुसार, सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी से ही जारी है। आवेदन 4 मार्च 2022 तक होगा। वहीं योग्यता की बात करें तो सीआईएसएफ में कांस्टेबल फायरमैन पद के लिए उम्मीदवारों का साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित है।

Read more :  मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को मिलेंगे 6 नए जज, राष्ट्रपति की अनुशंसा के बाद विधि विभाग ने जारी की अधिसूचना 

पांच राउंड में पूरी होगी चयन प्रक्रिया
सीआईएसएफ फायर कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (सीबीटी मोड में), मेडिकल टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), और दस्तावेज सत्यापन (डीवी) राउंड के बाद अंतिम मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार जो सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जारी अधिसूचना में दी गई सभी आवश्यक जानकारी की विस्तार से जांच करें और निर्धारित योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

Read more :  इस कैबिनेट का अहम फैसला.. अब राज्‍य से ही 10वीं-12वीं पास छात्र दे सकेंगे टीईटी परीक्षा

21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक होगा मासिक वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के मासिक वेतन के साथ वेतन स्तर-3 के तहत काम पर रखा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसमें आरक्षित उम्मीदवारों के लिए छूट का प्रावधान है। परीक्षा शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग के माध्यम से, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और यूपीआई का उपयोग करके, या एसबीआई की शाखाओं में नकद राशि जमा के बदले एसबीआई चालान बनवाकर करें। इससे अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते हैं।