रक्षा मंत्रालय ने 21 नए सैनिक स्कूल की स्थापना को मंजूरी दी, कक्षा 6वीं से होगा छात्रों का एडमिशन

रक्षा मंत्रालय ने 21 नए सैनिक स्कूल की स्थापना को मंजूरी दी! Defence Ministry approves 21 new Sainik Schools

  •  
  • Publish Date - March 26, 2022 / 10:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली: 21 new Sainik Schools रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने गैर सरकारी संगठनों, निजी विद्यालयों और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में 21 नए सैनिक स्कूल की स्थापना को मंजूरी दे दी है।

Read More: मैं अमित शाह को सेंट्रल हॉल में चाय पिलाउंगा, जिस दिन हो जाएगी कश्मीरी पंडितों की वापसी: सांसद विवके तन्खा

21 new Sainik Schools नए स्कूल ‘‘साझेदारी मोड’’ में देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल को शुरू करने की सरकार की घोषणा के अनुरूप स्थापित किए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय ने गैर सरकारी संगठनों, निजी विद्यालयों, राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में 21 नए सैनिक स्कूल की स्थापना को मंजूरी दी है।’’

Read More: 20 रुपए का ये नोट बदल देगा आपकी किस्मत, करें ये उपाय घर पर होगी पैसों की बारिश

एक बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 नए सैनिक स्कूल की स्थापना के दृष्टिकोण का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने सहित करियर के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।’’ बयान में कहा गया कि इनमें से 17 स्कूल ब्राउनफील्ड संचालित स्कूल हैं और 4 ग्रीनफील्ड स्कूल हैं जो शीघ्र ही काम काज शुरू करने वाले हैं।

Read More: फिल्म निर्माता करण जौहर का बड़ा बयान, झुंड में चलने की मानसिकता का शिकार हो जाता है हिंदी सिनेमा 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘जहां गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्ट, सोसाइटी के पास 12 अनुमोदित नए स्कूल की हिस्सेदारी है, 6 निजी स्कूल और 3 राज्य सरकार के स्वामित्व वाले स्कूल ने ऐसे अनुमोदित नए सैनिक स्कूलों की सूची में जगह पायी हैं।’’

Read More: सूरजपुर में 12वीं की छात्रा से रेप, आक्रोशित ग्रामीणों और छात्रों ने किया चक्काजाम

बयान में कहा गया, ‘‘मौजूदा सैनिक स्कूल के विपरीत, जो विशुद्ध रूप से आवासीय प्रकृति के हैं, 7 नए सैनिक स्कूल डे स्कूल हैं और ऐसे 14 नए अनुमोदित स्कूल में आवासीय व्यवस्था है।’’

Read More: विराट कोहली ने कहा- मैं अब भी बन सकता हूं कैप्टन, सफलता की ओर टीम को बढ़ा सकता हूं आगे 

मंत्रालय ने कहा कि ये नए सैनिक स्कूल, संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्धता के अतिरिक्त, सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे और सोसायटी द्वारा निर्धारित साझेदारी मोड में नए सैनिक स्कूल के लिए नियमों और विनियमों का पालन करेंगे। इन स्कूल में नए सैनिक स्कूल पैटर्न में प्रवेश कक्षा छह से होगा।

Read More: काला मास्क पहनकर आने वालों को नहीं मिलेगी प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में एंट्री: सदानंद शेत तनवड़े

मंत्रालय ने कहा कि छठी कक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत प्रवेश उन उम्मीदवारों का होगा जिन्होंने ई-काउंसलिंग के माध्यम से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। मंजूर नए सैनिक स्कूल के लिए शैक्षणिक सत्र मई 2022 के पहले सप्ताह में आरंभ होने की संभावना है।

Read More: पैंट की जिप खोलकर मशहूर एक्ट्रेस ने शेयर की Photos, सोशल मीडिया में हुई ट्रोल, उड़ रहा मजाक