Whatsapp से कितना अच्छा है टेलीग्राम, नए फीचर्स समेत जानिए ये बड़ी बातें

Whatsapp से कितना अच्छा है टेलीग्राम, नए फीचर्स समेत जानिए ये बड़ी बातें

  •  
  • Publish Date - January 18, 2021 / 09:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई मैसेजिंग ऐप उपलब्ध हैं। इन्हीं में से एक है टेलीग्राम ऐप। टेलीग्राम क्लाउड पर बेस्ड एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप और वॉइस ओवर IP सर्विस है। टेलिग्राम प्ले स्टोर पर फ्री एवेलेबल है। आप आसानी से डाउनलोड कर अपने दोस्तों या फैमिली के साथ चैट कर सकते हैं। टेलीग्राम के क्लाउड बेस्ड होने का मतलब है कि ऐप का डेटा डिवाइस में नहीं बल्कि टेलीग्राम के किसी सर्वर पर स्टोर होता है। टेलीग्राम काफी इंट्रेस्टिंग और पॉपुलर ऐप है।

Read More News: फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री से की मांग, जम्मू कश्मीर में जल्द बहाल हो ‘4जी’ इंटरनेट सेवा

टेलीग्राम को साल 2013 में पेश किया गया था। सबसे पहले टेलीग्राम अगस्त 2013 में आईओएस के लिए लॉन्च हुआ था। उसके बाद इसे अक्टूबर में एंड्रॉयड के लिए भी उपलब्ध कराया गया। दो भाईयों ने मिलकर टेलीग्राम को बनाया है। निकोलाई और पावेल डूओरोव ने टेलीग्राम को डेवलेप किया है। बड़े भाई निकोलाई ने सॉफ्टवेयर का आधार तैयार किया और पावेल ने उसे आर्थिक रूप से सहयोग दिया। इसका लीगल हेडऑफिस लंदन में है और ऑप्रेशनल हेडऑफिस दुबई में है।

Read More News:  ‘हिंदू’ देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का मामला, भाजपा नेताओं ने की ‘तांडव’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग

साल 2013 में टेलीग्राम के 1 लाख यूजर्स थे। लेकिन साल 2018 तक ये संख्या बढ़कर 20 करोड़ हो गई। वहीं पावेल डूओरोव के मुताबिक कि 14 मार्च 2019 को 24 घंटों के अंदर 30 लाख नए यूजर्स ने टेलीग्राम पर साइन अप किया था। जो कि एक रिकॉर्ड बन गया। अप्रैल 2020 के आंकड़ों के मुताबिक, टेलीग्राम के यूजर्स की संख्या 40 करोड़ हो गई थी। व्हाट्सएप में प्राइवेसी विवाद के बीच टेलीग्राम के यूजर्स संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 13 जनवरी को सामने आए आंकड़ों के अनुसार टेलीग्राम ने बताया कि पिछले 72 घंटों में, दुनिया भर के 25 मिलियन से अधिक नए उपयोगकर्ता टेलीग्राम में शामिल हुए।

Read More News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘इस्लामी आतंकवादी’, यूपी के मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला का 

टेलीग्राम के नए खास फीचर्स

1. यह आपके फोन नंबर पर चलता हैं और इसमें आपको एक साथ एक से ज़्यादा नंबर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है।

2. आप इसमें अपनी एक से ज्यादा प्रोफाइल पिक्चर रख सकते हैं।

3. टेलीग्राम पर सीक्रेट चैट की सुविधा है। यानि आपके चैट्स किसी भी सर्वर पर सेव नहीं होंगे।

4. आप ऐप को खुद कस्टमाइज कर सकते हैं।

5. इसमें बोट्स (Bots) की भी सुविधा हैं।

6. आप इसमें मैसेज सेव कर सकते हैं। साथ ही चैट्स को एडिट कर सकते हैं।

7. टेलीग्राम चैनल के उपयोग से आप कई महत्वपूर्ण जानकारी एक जगह से पा सकते हैं।

8. टेलीग्राम को 13 भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही आप इस ऐप के जरिए कई तरह के ग्रुप,चैनल्स में जुड़ सकते हैं।

9. इसे नाइड मोड के साथ भी यूज किया जा सकता है।

10.इसमें किसी के साथ भी लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन है।

11. इसमें नए प्रकार के चेट टूल्स हैं जिसका उपयोग करके आप अपनी चेटिंग को आसान बना सकते हैं।

12. अन्य सोशल मीडिया ऐप्स की तरह टेलीग्राम भी कॉल करने की सुविधा देता है।

13. अन्य ऐप्स के मुकाबले इसका यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है। इसमें आप फोटोस,वीडियोस,फाइल,लोकेशन,कांटेक्ट,या कोई मीडिया भी भेज सकते हैं।

14. आप इसके जरिये 1.5 GB तक की फाइल्स को शेयर कर सकते हैं।

15. अगर आपके कॉन्टैक्ट में कोई भी टेलीग्राम को अपने फोन में इंस्टॉल करता है तो आपको टेलीग्राम की तरफ से इसका एक नोटिफिकेशन मिलता है।

Read More News: भाजपा नेता सुनील दुबे की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों और समर्थकों ने गुढ़ियारी थाने का किया घेराव